जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निहत्थे पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था. एक-एक करके कुल 28 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली थी. हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह 22 अप्रैल को ही श्रीनगर पहुंच गए थे. उन्होंने हमले को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की थी.
उन्होंने आज घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर फोटो पोस्ट की, जिसमें वो मृतकों के परिजनों से मिलते हुए भावुक दिखे. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले में जान गंवाने वाले और घायलों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
आतंकिवादियों बख्शा नहीं जाएगा
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में जाहिर नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को भरोसा दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.
पीड़ितों के लिए किया आर्थिक मदद का ऐलान
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले के पीड़ितों की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में मरने वाले 28 लोगों के परिवार के लिए कोई भी धनराशि उस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है.
उन्होंने कहा कि उनके समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में जम्मू-कश्मीर सरकार मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करती है. पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. घायलों को बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.